BSNL SIM Port Online: एयरटेल जिओ वोडाफोन सिम को बीएसएनल में पोर्ट ऑनलाइन घर बैठे करवाएं जाने संपूर्ण प्रक्रिया

BSNL SIM Port Online: जैसा कि आप लोग जानते हैं कि वोडाफोन एयरटेल और जियो ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है जिसके कारण अब लोग बीएसएनल में अपने सिम को पोर्ट करवा रहे हैं क्योंकि बीएसएनल का रिचार्ज प्लान काफी सस्ता हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आपके लिए आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको डिटेल में बताएंगे कि आप एयरटेल जिओ या वोडाफोन के कस्टमर हैं तो आप अपने सिम को कैसे बीएसएनल में पोर्ट करवा सकते हैं।

BSNL SIM Port Online

 जानकारी के लिए आपको बता दे कि बीएसएनएल के द्वारा 1 महीने से लेकर 1 साल तक के काफी सस्ते और अच्छे प्लान लॉन्च किए गए हैं हाल के दिनों में बीएसएनएल कंपनी के द्वारा 4G सिम लांच किया गया हैं।  आप अपने सिम को बीएसएनल में पोर्ट कैसे कैसे करेंगे जानने के लिए आर्टिकल  को ध्यान से पढ़ें-

अपने सिम को बीएसएनल में पोर्ट कैसे करें

अपने सिम को बीएसएनल में पोर्ट करने की प्रक्रिया काफी आसान है जिसका विवरण नीचे दे रहे हैं

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएंगे
  • वहां पर आपको port लिखना होगा और फिर स्पेस देंगे इसके बाद आप अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालेंगे
  • अब आप अपना मैसेज 1900 पर भेज देंगे
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा जिसमें यूनिक पोर्टिंग कोड होगा जिसकी वैलिडिटी 15 दिनों की होगी 
  • अब आपके नजदीकी बीएसएनएल के सर्विस सेंटर या अधिकृत रिटेल दुकान पर जाना होगा
  • इसके बाद आधार कार्ड और पोर्टिंग कोड  यूनिकोड वहां पर जमा करेंगे
  • बीएसएनल का नया सिम खरीदना होगा
  • इसके बाद आपको सिम पोर्ट करने का भुगतान करना होगा.
  • इसके बाद आपको पोर्ट करने का समय और तारीख बता दिया जाएगा
  • इस तारीख और समय में आपका सिम एक्टिव हो जाएगा
  • इस तरीके से आप अपने सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवा सकते हैं।

Note: सिम पोर्ट होने में 7 day का समय लगेगा क्योंकि मोबाइल रेगुलेटरी आफ इंडिया के द्वारा सिम पोर्ट करने की अवधि सा दिन निर्धारित की गई है बीएसएनएल कंपनी में सिम पोर्ट करवाने के विषय में यदि आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप इसके कस्टमर के नंबर पर फोन कर सकते हैं।

Leave a Comment